बहराइच 13 फरवरी। जिले के 118 परीक्षा केन्द्रों पर 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाली बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तैनात सेक्टर/ज़ोनल मजिस्ट्रेटों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केन्द्र व्यवस्थापकों व अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि शासन तथा बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी जिम्मेदारियों को निवर्हन पूरी संजीदगी के साथ करेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया है कि बोर्ड परीक्षा हेतु सौंपे गये उत्तरदायित्वों में किसी प्रकार शिथिलता अक्षम्य होगी। ड्यूटी के प्रति शिथिलता व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बोर्ड परीक्षा के लिए तैनात किये गये अधिकारियों के कन्ट्रोलिंग आफिसर्स को निर्देश दिया है कि सम्बन्धित अधीनस्थ अधिकारियों को समय से मुक्त करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए निर्देशित भी कर दें। डीएम ने कहा कि प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट निर्देश है कि शुचितापूर्ण वातावरण में नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाय। डीएम ने कहा कि किसी को भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 67098 छात्र-छात्राओं के भविश्य के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






