रिपोर्ट : विनय रस्तोगी
बहराइच । जंगल व शहरी क्षेत्रों में बिना परमिट कटान एवं बिना लोडिंग परमिट के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी नगर दीपक कुमार सिंह ने सागौन से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को सीजकर मुल्जिम के विरुद्ध कार्यवाही की है।
मालूम हो कि पिछले काफी अरसे से जंगल के कातिलों द्वारा शहरी क्षेत्रों तक लगातार पेड़ों का कत्ल किया जा रहा था। परंतु वर्तमान डी एफ ओ संजय शर्मा व क्षेत्रीए वन अधिकारी नगर दीपक कुमार सिंह द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जंगलों व शहरी क्षेत्रों में बे रोकटोक बिना कटान परमिट एवं बिना लोडिंग परमिट के पेड़ों की कटाई करते हुए ढुलान के धंधे पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
ज्ञात हो कि क्षेत्रीय वन अधिकारी बहराइच ने ग्राम धरसवा के पास बिना लोडिंग परमिट के सागवन की लकड़ी से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोककर जब चेक किया गया तो पता चला कि कटान की परमिट है लेकिन लोडिंग परमिट नहीं है इसी आधार पर मुल्जिम मुन्ना पुत्र पीर बख्श निवासी दरगाह शरीफ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व उन्होंने ऐसे ही अवैध कटान के
विरुद्ध न सिर्फ विभागीय वसूली की करवाई की थी बल्कि चंद रोज पहले अवैध रूप से काटे गए गूलर के पेड़ को भी जब्त करवा कर 60 हजार रुपयों का जुर्माना करवाया गया था और एक बार फिर अवैध रूप से ले जाई जा रही लाखों की सागवन की लकड़ी को जब्त कर जुर्माने की कार्यवाही की है। इस बारे में डी एफ ओ संजय शर्मा का कहना है कि अवैध कटान एवं बिना लोडिंग परमिट की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। और किसी को भी कतई बख्शा नहीं जाएगा। जबकि वन अधिकारी नगर का कहना था कि नगर में हो रहे अवैध कटानों पर नजर रखी जा रही है और आगे भी जानकारी होते ही तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






