बहराइच 17 फरवरी। प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के उपरान्त एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के प्रतिनिधि डॉ. आनन्द गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर नाथ निषाद, भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह तथा अन्य के साथ भागवत राइस मिल के अभिषेक गुप्ता को रू. 02 करोड लागत की राईस मिल यूनिट, श्री हरि किशन प्लाईवुड के आदित्य अग्रवाल ने प्लाईवुड यूनिट स्थापना की लागत रू. 10 करोड़, श्री शयामजी फ्लाईआस्क ब्रिक्स यूनिट के अमर किशोर अग्रवाल को सभी प्रकार के बीज निर्माण मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ आल टाइप ऑफ सीड, फ्लाईआस्क, टीएमटी बार्स व पशु आहार निर्माण हेतु रू. 19 करोड़ लागत की 04 यूनिट को निवेश प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इसके अलावा एस.के. इन्जीनियरिंग के अशोक कुमार मातनहेलिया को रू. 11 करोड लागत की पशु आहार यूनिट, ग्रीन गोल्ड रीडिंग कम्पनी की गरिमा सिंह को रू. 15 करोड लागत की काष्ठ व ईको टूरिज़्म आधारित यूनिट, पुष्पा देवी को रू. 02 करोड़ लागत की 50 कैटल बेस्ड डेयरी यूनिअ व रू. 01 करोड़ लागत बेकरी यूनिट, बाबू लाल हरी राम प्रा.लि. के राम किशोर अग्रवाल को टेक्सटाइल व फूडग्रेन यूनिट, सावित्री देवी को रू. 01 करोड़ लागत की मध्यम आकार के मत्स्य आहार यूनिट, टी.पी. रिनिवेबिल माइक्रोग्रिड के सुबोध दीक्षित को रू. 500 करोड़ लागत से माइक्रोग्रिड प्लान्ट स्थापना के निवेश प्रस्ताव के लिए निवेश प्रमाण पत्र वितरण किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योतिराय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह व अन्य अधिकारी, उद्यमी, निवेशक तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






