बहराइच 21 फरवरी। शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने उपस्थित अधिकारियों को किसानों की जायज समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जनपद के किसानों की आय में वृद्धि हेतु सह फसली खेती करने तथा खरीफ रबी की तरह रबी मक्का एवं जायद फसलों का रक्बा जनपद के लेखपालों को दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान बहुत से कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा एआईएफ हेतु प्रस्ताव उपलब्ध न कराने वाले एफपीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश डीडी एग्री को दिये तथा सम्बन्धित द्वारा यदि 15 दिवस के अन्दर प्रस्ताव नहीं प्रस्तुत किया जाता है तो ऐसे कृषक उत्पादक संगठनों का विवरण शक्ति पोर्टल से डिलीट करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया जाय।
डीडी एग्री ने बैठक में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र को अवगत कराया कि कृषि विभाग द्वारा चार दिवसीय महाराजा सुहेलदेव किसान मेला आयोजित कराने का प्रस्ताव शासन से प्राप्त हुआ है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं महाराजा सुहेलदेव स्मारक समिति के पदाधिकारियों से वार्ता के उपरान्त डीएम द्वारा महाराजा सुहेलदेव चार दिवसीय वृहद किसान मेला जनपद में मार्च के द्वितीय सप्ताह 15 मार्च 2023 से कराने का निर्देश डीडी एग्री को दिया। जिलाधिकारी ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक समिति के पदाधिकारियों को मेला आयोजन से एक दिन पूर्व महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल चित्तौरा पर हवन पूजन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेले में जनपद के सभी मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डे जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, वरिष्ठ वैज्ञानिक/अध्यक्ष केबीके बहराइच डा. शैलेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, वैज्ञानिक डॉ अरूण कुमार, सरयू नहर खण्ड-3 के मो. आजाद आलम, सहायक निदेशक रेशम एम.के. सिंह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या, अधि. अभि. नलकूप चौधरी राम सिंह, राजा पयागपुर कुंवर यशवेन्द्र विक्रम सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह, शक्तिनाथ सिंह, फूलचन्द्र गिरी, ओंकारनाथ पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, शिवराम, अयोध्या प्रसाद अवस्थी, नन्द लाल मिश्र, ठाकुर प्रसाद मिश्र, विनय शर्मा, रामादल मौर्य मिहीपुरवा सहित सैकड़ो प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






