बहराइच 22 फरवरी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मा. जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार मिश्रा द्वितीय द्वारा जिला कारागार, बहराइच का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि इस समय तक कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों में पुरुष बंदी 877 व महिला बंदी 44 है। जबकि सिद्धदोष बंदियों में पुरुष बंदी 103 व महिला बंदी 03 हैं। महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों की संख्या 7 है जिसमें 5 लड़के व 2 लड़कियां हैं।
पाकशला के निरीक्षण के दौरान जेलर आनन्द कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि दोपहर के भोजन में बन्दियों को अरहर की दाल, रोटी, चावल व पत्ता गोभी, गॉद गोभी, गाजर की मिक्स सब्जी दिया गया है। सायंकाल नाश्ते में चाय व बिस्किट दिया जायेगा। पाकशाला के बाहरी दीवारों पर बंदियों को दिये जाने वाले भोजन का मेन्यू चार्ट चस्पा पाया गया। पाकशाला की व्यवस्था ठीक पायी गई। अस्पताल बैरक 10 के निरीक्षण दौरान जेलर श्री शुक्ल द्वारा बताया गया कि अपस्ताल में भर्ती बंदियों की संख्या 16 है, जो कैंसर, कार्डिक, मनोरोग इत्यादि रोगों से ग्रसित है जिनका सुचारु रुप से इलाज किया जा रहा है।
महिला बैरक में महिला बन्दियों को प्रत्येक माह आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के माध्यम से छोटे वादों के मुकदमे का शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उनके वादों के संबंध में तारीखों, गवाही एवं जमानतों के संबंध में पूछताछ की गयी तथा उन्हे कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा जेल प्रशासन को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी विचाराधीन बंदी के मामले में कोई भी देरी न की जाय। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक राजेश कुमार यादव, जेलर आनन्द कुमार शुक्र, डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव सहित अन्य सम्बन्धी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






