आयुक्त्त सभागार में आयोग के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं लिखित/मौखिक आंकलन
बहराइच 06 मार्च। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के मा. सदस्यगण महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार व संतोष कुमार वर्मा का 07 मार्च 2023 को जनपद गोण्डा में आगमन प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के सन्दर्भ में अनुभाविक जॉच एवं अध्ययन के साथ निकायवार एवं अनुपातिक आरक्षण के बावत् समकालीन आख्या के लिए यदि किसी व्यक्ति/संस्था/पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है, तो वह मण्डलायुक्त सभागार, गोण्डा में उपस्थित होकर आयोग के समक्ष लिखित/मौखिक रूप से आंकलन प्रस्तुत कर सकते है, जिससे वास्तविक निष्कर्ष तक पहुँचा जा सके।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि नगर निकायों में अन्य पिछडा वर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधित्व के सम्बन्ध में अनुभवजन्य साक्ष्य एकत्रित किया जाना है। जिसके लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिलों से नगर निकायों के जनप्रतिनिधि जैसे मेयर/उपमेयर/पूर्व उपमेयर/नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पालिका उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, सदस्य व कुछ जातीय संगठनों/संस्थानों/पक्ष/विपक्ष के प्रतिनिधियों का मत राजनीतिक आरक्षण के सम्बन्ध में जाना जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






