बहराइच 12 मार्च। इण्डियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित होने वाले 13 दिवसीय कृषि उद्यमी एग्री जक्शन (वन स्टाप शाप) प्रशिक्षण कार्यक्रम का विगत दिवस मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर निदेशक आर-सेटी श्रीमती रीति कुमारी तथा प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
डीडी एग्री श्री शाही ने प्रशिक्षार्थियों का आहवान किया कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कृषि उद्यमी एग्री जक्शन (वन स्टाप शाप) को संचालित करे। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से अपेक्षा की कि अपने क्षेत्र के कृषकों को उत्तम गुणवक्ता के बीज, खाद व कृषि रसायन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उचित सलाह देकर उन्हे वैज्ञानिक विधि से खेती करने के बारे में जागरूक करें। श्री शाही ने प्रशिक्षार्थियों को सलाह दी कृषकों को जैविक खेती के साथ-साथ पर्यावरण तथा भूमि की उर्वरा शक्ति के संरक्षण के प्रति भी जागरूक करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






