रिपोर्ट : सुधीर कुमार मिश्रा
ग्राम पंचायत मझाउवा धोबिन पुरवा में लगी आग मछुआ धोबिन पुरवा निकट अवस्थी चौराहा थाना कटरा जिला गोंडा का मामला है ।
जहां रामअवतार पुत्र भगवती प्रसाद पाल के घर लगी आग काफी हुआ नुकसान यह आग लगी है करीब 10:40 मिनट पर काफी सामान जल गया है
बताया जा रहा है कि 10 बोरी चावल ढाबली में भरा हुआ पूरा सौदा जल गया है 7 बोरी पालिश 3 पलंग 6 बोरी धान 2 बोरी गेहूं जल गया पूरे परिवार का कपड़ा जल गया है हल्ला होने पर सभी गांव वाले ने जूट कर आग को बुझाया लेकिन बचा नहीं पाए काफी सामान जल गया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






