बहराइच 05 अप्रैल। प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड््यू (सी.आर.एम.) योजनार्न्तगत गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवशेष कृषि यंत्रों को अनुदान पर वितरित किये जाने हेतु 06 अप्रैल 2023 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से बुकिंग प्रारम्भ की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि इच्छुक कृषक टोकन बुक कर योजनार्न्तगत कृषि यंत्रों पर अनुमन्य अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। श्री शाही ने बताया कि कृषकों द्वारा पोर्टल पर यंत्रों का चयन करने के उपरान्त टोकन जनरेट करने के 07 दिवस के अन्दर टोकन धनराशि जमा करनी होगी एवं कृषि यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने की समय सीमा 30 दिवस होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






