बहराइच 07 अप्रैल। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 अन्तर्गत जिले में अवस्थित नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा के वार्डों के आरक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासनादेश के अनुसार आपत्तिकर्ताओं की मौजूदगी में सुनवाई की गई। नगर पालिका परिषद बहराइच के तहत 08 तथा नानपारा के तहत 01 आपत्ति प्राप्त हुई थी।
सुनवाई के अन्त में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि आसन्न निकाय निर्वाचन 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से यह भी अपील की कि अर्हता रखने ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने गोल्डेन कार्ड नहीं बनवाएं, ऐसे लोग आरोग्य मित्र व पंचायत सहायकों से सम्पर्क कर गोल्डेन बनवाकर रू. 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, नानपारा अजीत परेस, पयागपुर दिनेश कुमार, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, नानपारा पीयूष श्रीवास्तव, अधि. अधि. बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा, नानपारा रेनू यादव सहित अन्य सम्बंधी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






