बहराइच 11 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचनों के दौरान नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दल बनाये गये है। डॉ. चन्द्र ने बताया कि मतदाता की संतुष्टि के लिए नकदी, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण रिश्वत है और यह एक दण्डनीय अपराध है। निर्वाचन के दौरान नकदी, शराब व अन्य मादक के अवैध संचरण एवं वितरण पर प्रभावी अंकुश के लिए उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों पर प्रभावी स्तर पर जांच की कार्यवाही की जाएगी।
डीएम डॉ. चन्द्र ने आमजन एवं राजनैतिक दलों से अपील की है कि उड़न दस्तों द्वारा जब्ती से बचने के लिए निर्वाचन के दौरान रू. 2,00,000-00 (रू. दो लाख मात्र) से उपर की नकदी के साथ संचरण करते समय उस धन के स्रोत और उसके अंतिम प्रयोग को दर्शाने वाले समुचित दस्तावेज साथ में अवश्य रखें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






