राजसमंद। नाथद्वारा तहसील की ग्राम पंचायत नमाना के राजस्व गाव नैनपुरिया से गांव मानपुरा को अलग राजस्व गांव का दर्जा दिलाने के लिए मानपुरा ग्राम वासियों ने नाथद्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मानपुरा राजस्व गांव नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। मानपुरा गांव में अनुसूचित जनजाति के लोग निवास करते है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सयुक्त सचिव अमित वर्मा ने कहा है कि मानपुरा गांव को राजस्व गांव का जो हक मिलना चाहिए था वह आज भी अधूरा है। इनके हक के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा तो भी करेंगे ।
आप जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने कहा कि ग्राम पंचायत नमाना के राजस्व गांव नैनपुरिया में गांव मानपुरा, गांव माल दोनों को नैनपुरिया राजस्व गांव में ले रखा है। जिसके कारण कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव को पूरा-पूरा नहीं मिल पा रहा है । यदि मानपुरा को अलग राजस्व गांव घोषित किया जाता है तो दोनों गांव को सरकारी योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिलेगा । इस दौरान आप प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा , जिला महासचिव एडवोकेट भरत पालीवाल, जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर, रतन लाल भील, शंकर लाल भील, चांदी बाई भीम, लक्ष्मीबाई भील, गणेश लाल भील, कस्तूरी बाई भील, अनसी बाई भील, कमली बाई भील, कंकू बाई भील, हेमी बाई भील, चंदा बाई भील, सोहनी बाई भील, मांगी बाई भील आदि उपस्थित थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






