राजसमंद। राजसमन्द जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी कार्यालय पर राजस्थान प्रदेश कार्यकारणी के संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य, अमित वर्मा व जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मदनलाल त्रिवेदी रिटायर्ड वरिष्ठ लिपिक प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी एवं उनके साथियों ने पार्टी कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली । प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य ने पार्टी केप एवं इकलाई पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई ।
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आप पार्टी बडी तेजी से अपने संगठन के विस्तार के साथ उसकी मजबूती पर जोर दे रही है. प्रदेश की सभी विधानसभाओं में आप पार्टी का संगठन विस्तार लगातार गति पकड रहा है. आप पार्टी की नीतियों से जहां आमजनमानस आप पार्टी से जुडकर आप पार्टी को मजूबत बना रहा है. तो अन्य दलों के नेताओं का विश्वास भी अरविंद केजरीवाल जी की गांरटी पर लगातार बढ रहा है ।
जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने कहा गांव/वार्ड अभियान के तहत नाथद्वारा विधानसभा के अनेक गांवो एवं वार्डो पर संगठन बनकर तैयार हो गया है । आगामी विधानसभा चुनाव नाथद्वारा विधानसभा में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे ।
इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश चंद्र सनाढ्य, प्रदेश संयुक्त सचिव अमित वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर (नाथद्वारा), के.के. सनाढ्य आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






