राजसमंद। आम आदमी पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत निवासी कुमारिया खेड़ा के नेतृत्व में नाथद्वारा तहसील की ग्राम पंचायत नमाना के गांव कुमारिया खेड़ा मैं नहर सिंचाई विभाग का पूर्व में बना हुआ आधा अधूरा नाले के कारण गंदगी फैल रही है । जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी नालों एवं सड़कों पर भरा रहता है । जिसके कारण गंदगी, मच्छर, बीमारियां आदि फेल रही है।
आप किसान मोर्चा अध्यक्ष कालूराम कुमावत ने बताया कि गांव कुमारिया खेड़ा में नया घर रोड से नाल बावड़ी रोड तक नाली निर्माण जल्द से जल्द करवाए । नहर सिंचाई विभाग का जो नाला बना हुआ है नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी उस नाले में चला जाता है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदगी काफी फैल रही है । इस दौरान आप किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत, पप्पू लाल कीर, भगवती लाल कुमावत, गोर्धन कुमावत, चंपालाल एवं ग्राम वासी उपस्थित थे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






