राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी मोतीसिंह चदाणा (गाँवगुडा) ने विभिन्न गावों में जनसंपर्क किया ।
नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कोठारिया , कियावास , नमाना , सांगा का खेड़ा , कुमारीखेड़ा, नैनपुरिया , मानपुरा में डोर टू डोर जनसंपर्क किया । इस दौरान बुजुर्ग, युवा और महिलाएं निर्दलीय प्रत्याशी मोतीसिंह चदाणा (गाँवगुडा) को देखकर खुश हुए ।
निर्दलीय प्रत्याशी मोतीसिंह चदाणा (गाँवगुडा) ने बुजुर्गो के पैर छुकर उनका आर्शिवाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की । ग्राम पंचायत नमाना पहुंचने पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कालूराम कुमावत एवं खमनोर पंचायत समिति सदस्य पूर्व प्रत्याशी एवं ग्राम पंचायत नमाना पूर्व वार्ड पंच प्रत्याशी पप्पू लाल कीर ने मेवाड़ी सफा पहनाकर स्वागत किया ।
इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मोतीसिंह चदाणा (गाँवगुडा) , हिरासिह , लालसिंह , अंबुसिह , भवानीसिह , धर्मेश चंदेल, कालूराम कुमावत, पप्पू लाल कीर आदि उपस्थित थे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






