राजसमंद। राजसमंद विधानसभा के आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सेवानिवृत्त वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम मुरडिया
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय राजसमंद ने अपना चुनाव प्रचार छोड़कर बीमार पशु के इलाज के लिए पहुंचे ।
पंचरत्न कॉन्प्लेक्स कांकरोली की राधा बाई पारीक ने बताया है कि 2 वर्ष का गाय का बछड़ा 2 दिन से बीमार था कॉलोनी में तड़प रहा था चारा पानी छोड़ दिया । हमने डॉक्टर घनश्याम मुरडिया को कॉल किया।
कॉल करने पर तुरंत वह मौके पर आ गए । और उनका उपचार चालू कर दिया इलाज पश्चात पशु स्वस्थ होकर वहां से चल निकला । सेवानिवृत्त के बाद से ही डॉक्टर घनश्याम मुरडिया आवारा पशुओं का नि:शुल्क इलाज करते हैं ।
इस दौरान आप प्रत्याशी डॉक्टर घनश्याम मुरडिया , आप प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर , कॉलोनी की महिलाए राधा देवी पारीक , कृष्णा देवी , कोमल देवी आदि उपस्थित थे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






