बहराइच 13 मार्च। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मंगलवार को देर शाम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास विभाग तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यकम विभाग की परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। जनपद में स्थित नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत रिसिया, जरवल, मिहींपुरवा, पयागपुर, कैसरगंज, रूपईडीहा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन की मौजूदगी में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जबकि नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रांगण में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






