बहराइच 07 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में जनपद में ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के अंतर्गत विकास खण्ड मिहींपुरवा के चयनित ग्राम बर्दिया, फकीरपुरी एवं बिशुनापुर में निवासरत् जनजातीय समूह के पात्र असंतृप्त लाभार्थियों को विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्तिकरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतु 15 से 26 नवम्बर 2024 तक उक्त ग्रामों में अभियान/कार्य-योजना तैयार किये जाने के सम्बंध में विकास भवन सभागार में बैठक की गयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग जनजातीय क्षेत्र के लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु योजना का लाभ अथवा स्वीकृति-पत्र का वितरण उक्त दिवसों में करें।
इसके साथ ही समस्त सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को एक सप्ताह के अन्दर अपनी कार्य-योजना प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त ग्रामों में ग्यारह दिन तक चलने वाले इस संतृप्तिकरण अभियान में जनजातीय क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने एवं प्रत्येक विभाग द्वारा रोटेशन के आधार पर चयनित ग्रामों में अपनी विभाग की योजना का प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर, वॉल पेन्टिंग के माध्यम से किये जाने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का संतृप्तिकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। संतृप्तिकरण के पश्चात् विभाग द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस के समापन पर अपने किये गये कार्यों से संतृप्त लाभार्थियों की सूची वाट्सएप्प ग्रुप पर प्रेषित किया जायेगा। जिसे जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) द्वारा पोर्टल पर अपलोड कराया जायेगा। इस अवसर पर अभियान के प्रथम दिवस 15 नवम्बर 2024 को विकास भवन सभागार में जनजाति समुदाय के साथ मिलकर भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उक्त समुदाय के लोगों को योजनाओं से आच्छादित करते हुए माननीयों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरण किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments