Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, March 24, 2025 2:36:00 AM

वीडियो देखें

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

‘‘नो हेल्मेट नो फ्यूल’’ रणनीति पर सख्ती से हो अमल

बहराइच 12 फरवरी। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले दिनों हुई भीषण मार्ग दुर्घटना स्थलों को सुयंक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों तथा दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए सुधारात्मक/सुरक्षात्मक उपायों के सम्बन्ध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में एन.एच.ए.आई. के जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति का डीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
डीएम ने निर्देश दिया कि हाईवे पर रोड़ के किनारे बेतरतीब खड़े होने वाले ट्रैक्टर ट्रालियों, ट्रकों, बसों व अन्य वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। डीएम ने बहराइच-लखनऊ मार्ग व बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत मानक के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड, हाईमास्ट लाईट व रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाए जाने के भी निर्देश दिये। पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि गश्त के दौरान हाईवे पर खड़े वाहनों का संज्ञान अवश्य लें। डीएम ने कहा कि कभी कभी रोड पर बने आधे अधूरे रम्बल्स भी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग ये सुनिश्चित कर लें मार्गों पर बने रम्बल्स दुर्घटना का कारण न बने।
डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में ‘‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’’ रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। डीएम ने स्पष्ट कहा कि ‘‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’’ रणनीति पर अमल न करने वाले पेट्रोल पम्प स्वामियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि पेट्रोल पम्प के स्वामियों, प्रबन्धकों एवं पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति करने वाली एजेन्सियों के जिम्मेदारान को आगाह कर दें कि रणनीति के अनुपालन में किसी प्रकार शिथिलता अक्षम्य होगी। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों की संख्या में वृद्धि के प्रति भारत सरकार द्वारा गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी है। साथ ही राज्य सुरक्षा परिषद की बैठक में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए ज़िलों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
डीएम मोनिका रानी ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ व्यापक स्तर पर सम्पूर्ण जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये ताकि आमजन विशेषकर युवा वर्ग स्वयं से यातायात नियमों का पालन करने तथा टू-व्हील बाईक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेल्मेट का प्रयोग करें। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर के शिक्षण संस्थाओं में यातायात नियमों तथा नो हेल्मेट नो फ्यूल रणनीति की जागरूकता हेतु रैली, निबन्ध, भाषण, नाटक व स्लोगन राईटिंग जैसी गतिविधियों को संचालित कराते रहें तथा ऐसे आयोजनों में अभिभावकों को भी सहभागी बनाया जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि मार्ग दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तत्काल हरकत में आकर घटना स्थल पर घायलों की मदद के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मार्ग दुर्घटना होने पर घटना स्थल पर एम्बुलेन्स की उपलब्धता के साथ-साथ घायलों के भती होने वाले चिकित्सालयों में आवश्यक दवा व इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। नगर क्षेत्र में जाम की समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच को पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करने तथा विद्युत विभाग को सड़कों के नज़दीक स्थापित ट्रांसफार्मर्स को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ संजय कुमार, सम्बन्धित एसडीएम, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, डीएचईआईओ बृजेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *