महराजगंज। जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर *75 वाहनों का चालान, 10 वाहनों से कुल 8100/-रूपया शमन शुल्क वसूल* किया गया शमन शुल्क को नियमानुसार राजकीय कोष में जमा कराया गया।
*कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर बिना मास्क लगाये घुमने वालों पर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों पर धारा *188 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कुल- 00* व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी व *मास्क न लगाने वाले कुल- 50 व्यक्तियों से 5000/- रुपये शमन शुल्क* वसुला गया।
*शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से *कुल- 30 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार* कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
*आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही-*
*थाना कोठीभार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त संदीप चौधरी पुत्र अंजू नि0 वार्ड नं0 8 कस्बा सिसवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-313/20 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण *1-* कमलेश साहनी पुत्र रामलखन नि0 वोदना थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 25 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-160/20 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*2.* रामलखन साहनी पुत्र जोखू नि0 वोदना थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-161/20 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्तगण 1. प्रकाश पुत्र संतलाल नि0 निसाम पश्चिमी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 237/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*2.* छोटे हरिजन पुत्र रामनाथ नि0 निसाम पश्चिमी थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज के कब्जे से 05 ली0 अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 238/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना पुरन्दरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त राकेश पुत्र अच्छेलाल नि0 तिकोसिया नर्सरी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज के कब्जे से 07 ली0 अवैध शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 244/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना नौतनवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त विसपाल पुत्र फूलगन नि0 चमनईया थाना नौतनवां जनपद महराजगंज के कब्जे से 16 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 281/20 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना बरगदवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त कल्लू उर्फ मुलाऊ महिदद्दीन पुत्र सदरे आलम नि0 हरपुर थाना परासी जनपद नवलपरासी नेपाल के कब्जे से 40 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 124/20 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*थाना श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त आदित्यनाथ पाण्डेय पुत्र मुकेशनाथ नि0 सोहवल भारती थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 227/20 धारा- 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
*कस्टम एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-*
*थाना बरगदवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* अभियुक्त अज्ञात थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 04 बोरी यूरिया खाद बरामद कर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0- निल/20, धारा- 11 कस्टम अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर चालानी रिपोर्ट मा0 न्या0 प्रेषित किया गया।
*विवेचनाओं का निस्तारण-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए *कुल-08* विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।
*जनपद में 30/1-10/11-2020 को विभिन्न अपराधों में कुल- 41 अभियुक्तगणों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी। *
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






