महराजगंज। नौतनवा नगर पालिका परिषद में आज डी0यल0यम0 मेडिकल कालेज आफ इलेक्ट्रो होमियोपैथी नौतनवा की वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर स्थित नई शाखा का उद्दघाटन मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने जहॉ रीबन काटकर किया वहीी कोरोना काल मे अपनी अपार क्षमता के साथ लोगो की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कालेज के संचालक प्रिंस कुमार श्रीवा0 ने सफलता पूर्वक किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि “डी0यल0यम0 मेडिकल कालेज लोगो को मेडिकल सहायता मुहैया कराने के अलावा हर सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है और आमजन की मदद करता रहता है इसके लिए हम इस कॉलेज के संचालक प्रिंस कुमार श्रीवास्तव व सभी स्टॉप को बधाई देते है। डॉ0 राजीव शर्मा ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व आमजन को कोरोना से अभी भी बच कर रहने व एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दिया।
इस अवसर पर डॉ0 अशोक चौधरी,बन्टी पाण्डेय, डॉ0 विनय श्रीवा0,मुदिता त्रिपाठी,सुधीर गुप्ता,प्रमोद पाठक, राज कुमार गौड़,खुर्शेद आलम,अंकिता, गुल्फ़सा,आकाश, राहुल,अरविन्द कुमार श्रीवा0, सुषमा श्रीवा0 आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






