महराजगंज जिले के फरेन्दा कोतवाली के अंतर्गत मथुरा नगर खास में देर शाम एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने 10 वर्षीय बच्चे को कुचला मौके पर हुई बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला प्रकाश में आया। घटनास्थल से डीसीएम चालक फरार हो गया। मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत पर ग्रामीणो का गुस्सा फूटा। आक्रोशित ग्रामीणो ने डीसीएम के शीशे तोड़ डाले। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम एक डीसीएम गाड़ी जिसका नंबर UP54D 4810 सब्जी मंडी से माल उतारकर जा रहा था कि अचानक एक मासूम नीरज चौहान पुत्र रामलाल उम्र 10 वर्ष निवासी मथुरा नगर खास गाड़ी के चपेट में आ गया। घटना स्थल पर लोगों की मौजूद हो गई। बच्चे को ईलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले गए जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी। वहीं डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच में जुटे। परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल। मौके पर एस आई रविंद्र सिंह, अरुण यादव, संतोष कुमार, चंदन गुप्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






