जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज में इन दिनों कनाडियन मटर की तस्करी जोरों पर चल रही है एक तरफ जहां अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए महाराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियान चलाया जा रहा है दूसरी तरफ क्षेत्र में तस्कर अपराधियों पर बृजमनगंज पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। मीडिया द्वारा लगातार कनाडिया मटर की तस्करी का खबर चलने पर संज्ञान लेते हुए महाराजगंज पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एवं फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र के आदेश पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष द्वारा कस्बे के एक मकान से 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया। परंतु पुलिस द्वारा किसी भी ब्याहता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि तस्करों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में आज बृजमनगंज पुलिस ने एक कस्बे से मकान से 50 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है उस पर कस्टम एक्ट की धारा लगाते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है साथ ही जिस मकान से मटर बरामद हुआ है उन लोगों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






