जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे में सायं 7:00 बजे कस्बे के पंचायत भवन के सामने रोड क्रॉस करते समय बाइक से टकरा जाने से पैदल जा रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां आसपास इकट्ठा लोगों की मदद से घायल युवक सीएचसी बृजमनगंज अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। घायल युवक का नाम अशोक शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा पुत्र रघुवीर शर्मा निवासी बृजमनगंज है तथा बाइक सवार युवक का नाम अनिल पुत्र रामनरेश जिस के मोटरसाइकिल का नम्बर up 56 f 6462 ग्राम बेला निवासी बृजमनगंज है। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गोरखपुर में भी डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया लखनऊ ले जाते समय अशोक शर्मा उर्फ पप्पू शर्मा की मृत्यु हो गई जिसका शव आज सायंकाल बृजमनगंज थाने पर पहुंचा बृजमनगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुटे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






