महराजगंज। जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बंदेहिया बंधे पर अवैध कच्ची शराब का धंधा काफी दिनों से चर्चा में रहा जहां नाव के द्वारा कच्ची शराब बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा था परंतु इस अवैध कारोबार को करने वाले पुलिस की दबिश पड़ने से पहले ही नाव से फरार हो जाते थे। मीडिया के लोगों ने प्रमुखता के साथ लगातार कई दिनों तक खबर को चलाया खबर का हुआ असर। आज दिनांक 09/10/2020 दिन शुक्रवार को बृजमनगंज थाने पर प्रेस कांन्फ्रेस के माध्यम से फेरेंदा सीओ ने खुलाशा करते हुए बताया कि महाराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध के रोकथाम तथा श्रीमान उपपुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में चल रहे शराब निष्कर्षण/ विक्रय अभियान के तहत बृजमनगंज थाने के थानाध्यक्ष व पुलिस फोर्स ने अपने बहादुरी एवं दिलेरी का परिचय देते हुए परगापुर ताल के पास अभियान चलाकर 200 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण एवं तीन नाव सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम चुल्हाई पुत्र लखपत उम्र 35 वर्ष निवासी हाथीगढ़वा टोला लोधपुर थाना बृजमनगंज, हनुमान पुत्र पन्नालाल उम्र 30 वर्ष पुरंदरपुर टोला परगापुर, राधेश्याम पुत्र रामनरेश उम्र 24 वर्ष निवासी पुरंदरपुर टोला केवटलिया थाना बृजमनगंज है। तीनों अभियुक्तों पर मु.आ.स. 229/2020 धारा 60(1) 60(2) क63,72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया इस गिरफ्तारी बरामद की टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय दुबे उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज कांस्टेबल कुलदीप कुमार कांस्टेबल राजीव कुमार कांस्टेबल आदित्य कुमार यादव कांस्टेबल धनंजय खरवार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






