आज कल चोर इतने शातिर व निर्भीक हो गए है कि उनको तनिक भर प्रशासन का डर नही है,जब चाहे जहॉ चाहे अपनी योजना में वो सफल हो जाते है,शेष मिलता है तो बस वाहन स्वामी को मायूसी।
आपको बताते चले कि दिनाँक 25 सितम्बर दिन शुक्रवार को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान के कैम्प कार्यालय पर कार्यरत एक कर्मचारी दोपहर पौने चार बजे के आस-पास उनकी ब्लैक कलर की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल (गाड़ी न0 UP56-F-5394) लेकर नौतनवा स्थित HDFC बैंक में बैंकिंग कार्य से गया था और मोटरसाइकिल को बैंक के बाहर खड़ी कर हैंडिल लॉक किया और तेल सप्लाई बंद कर अन्दर गया फिर 10 मिंट में बैंक का कार्य निपटाकर बाहर आया तो गाड़ी उक्त स्थान पर नही मिली जहॉ खड़ी थी, फिर उसने बैंक के चारो तरफ तलास किया परन्तु गाड़ी कही नही मिली जिसकी सूचना उसने तत्काल थाना प्रभारी को दूरभाष के माध्यम से दिया। उसके बाद कुछ देर में पुलिस वहां पहुची और पूरी जानकारी इकट्ठा कर सामने सेंट्रल बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालने लगी जिसमे गाड़ी को एक ब्यक्ति द्वारा ले जाने का फूटेज मिला जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल प्रारम्भ कर दिया है अब देखना ये है कि पुलिस अपने कार्य मे सफल होती है कि चोर अपने मकसद में कामयाब। ये तो समय तय करेगा।
इस चोरी की लिखित सूचना थाना नौतनवा में दे दी गयी है पुलिस पूरी तत्तपरता से अपने कार्य को अंजाम तक पहुचाने में लगी हुई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






