बहराइच। आज हर विभाग में खुलेआम चोरी हो रही है और पकड़े जाने पर हर कोई अपनी मज़बूरी का पिटारा सामने रख देता है और इन सब की भरपाई बेचारी आम जनता को करना पड़ता है।
मामला बहराइच का है जहाँ आए दिन जिलापूर्ति विभाग पर पैसा लेने का आरोप लगता रहा है हालही में एक सभासद ने जिलापूर्ति अधिकारी पर घूंस लेना का आरोप लगते हुए एक वीडियो वाइरल किया था जिसके बाद बेख़ौफ़ खबर टीम ने क्षेत्र में पड़ताल की तो पता चला की जिले के लगभग हर गोदाम पर कोटेदारों को आनाज काम दिया जाता है साथ ही हर कोटेदार से सप्लाई स्पेक्टर और प्रवेक्षक प्रति माह पैसा वसूलते है।
सोचने की बात है कि प्रति कुंतल 70 रूपये कमीशन पाने वाला कोटेदार कैसे प्रति बोरी आठ किलो आनाज की भरपाई करे? कैसे उन्ही 70 रूपये के कमीशन में सप्लाई स्पेक्टर और प्रवेक्षक, लेवर आदि को पैसा दे?
हालही में बेख़ौफ़ खबर को बहराइच शहर के एक कोटेदार ने पहचान छुपाने की शर्त पर सप्लाई स्पेक्टर हेमंत कुमार और अपने द्वारा बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग दी जिसमे साफ पता चल रहा है कि सप्लाई स्पेक्टर हेमंत कुमार पैसा वसूलने के लिए दबाव बना रहे है और कोटेदार गिरगिरा रहा है।
इन सब की सुचना जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त कुमार को दी गई लेकिन महोदय का रवैया ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि शायद इन जनाब की भी कोई अपनी गंभीर मज़बूरी होगी? जिसके कारण वे कार्यवाही करने पर नहीं बल्कि उस कोटेदार का पता लगाने में व्यस्त है जिसने उनके विभाग के काले कारनामे को उजागर किया है।
मामले को लेकर जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा था कि सभी स्पेक्टरो को क्षेत्र में औचक निरक्षण करने का निर्देश जारी करता हु किन्तु आज जब हमारी टीम बहराइच शहर के कोटो पर पडताल करने पहुंची तो किसी भी कोटे न तो प्रेवेक्षक मौजूद मिला और न ही किसी जांच अधिकारी के दर्शन हुए।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिर्फ दिखावे के लिए ही जिलापूर्ति अधिकारी अनन्त कुमार ने जाँच की बात कही थी? या फिर कोई अनोखी जाँच परिक्रिया की इजात करने वाले है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






