रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
जैतापुर/बहराइच । फ्रगल फाउंडेशन सम्बंधित सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम के अगुआ ब्लाक प्रभारी बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ़ बीरू त्रिपाठी निवासी जैतापुर करीब 4 माह पूर्व नवम्बर माह में अपनें सम्बन्धी ससुराल के रिश्ते में साले अंकित कुमार ब्रजेश कुमार यादव पुष्कर गिरि से वार्ता कर सरदार पटेल अतिरिक्त शिक्षा कार्यक्रम को ब्लाक फखरपुर में संचालित कराया जिसमें चार सुपरवाइजर की नियुक्ति की और करीब 180 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की नियुक्ति की प्रत्येक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से प्रति केन्द्र 3120व 2730 रू लिया गया रजि के नाम पर जिसमें करीब 50 अध्यापक एवं 4 सुपरवाइजर को एक माह की सैलरी दी बाक़ी अध्यापक और सुपरवाइजर को काम करते पांच माह हो गया अभी तक सैलरी नहीं दी गयी बार बार तारीख दे रहे जिससे व्याकुल शिक्षकों ने ब्लाक प्रभारी बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ़ बीरू से वार्ता की वार्ता में लिखित समझौता पत्र ब्लाक प्रभारी ने शिक्षकों को दिया कहा 22 मार्च से 15अप्रेल के मध्य सभी को सैलरी व जिनकी सामग्री शेष बची है उसे दे दिया जायेगा शिक्षकों ने कहा अगर निश्चित तारीख तक हम सभी को अपना वेतन नहीं मिलता है तो माननीय जिलाधिकारी महोदया द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन देकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा समझौता पत्र में करीब 35 शिक्षक सुपरवाइजर ब्लाक प्रभारी बीरेंद्र कुमार त्रिपाठी उर्फ़ बीरू किरन देवी पूर्णिमा शुक्ला शिवांगी तिवारी कोमल जानवी मन्तशा मैमूना बाबूलाल तिवारी सुपरवाइजर चित्रकेत मिश्र पंकज जिला उपाध्यक्ष परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच अमरीश अवस्थी रूपाली मिश्रा संजय मिश्रा भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






