बहराइच ।
जैतापुर
फखरपुर से माता घूरदेवी पर्यटन स्थल तक लगभग 10 किमी सड़क बनाने का कार्य सरकार द्वारा पास हुआ आबादी के मिलें जुले गांव में सड़क के दोनों तरफ नाली बनायी गयी जो आधा अधूरा ही कार्य रहा सड़क पर्यटन स्थल माता घूरदेवी मन्दिर तक पूरी नहीं बन सकी जैतापुर बाजार बड़ी आबादी वाला गांव सड़क के दोनों तरफ अधूरी नाली बनने का कार्य हुआ जो पानी से नालियां बिना बरसात के पानी से भरी है आबादी वाले घरों से पानी नाली में जाता है लेकिन बनी नाली के पानी का कोई जल निकास नहीं है नाली में पानी ठहरे रहने के कारण गन्दगी बढ़ रही है हानिकारक जीव बढ़ रहे जिससे बीमारी के शिकार हो रहे हैं लोग जिम्मेदार अधिकारी देखते हुवे भी नजरंदाज कर रहे परशुराम सेना प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमरीश अवस्थी ने बताया है अगर जल निकासी नाली की नहीं हुयी तो हानिकारक जीवों के कारण गांव में बीमारी के लोग शिकार होंगे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






