बेख़ौफ़ ख़बर/बहराइच
रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
जनपद बहराइच श्री परशुराम सेना प्रकोष्ठ इकाई बहराइच प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र नाथ तिवारी ज़ी की संस्तुति पर श्री डी के मिश्रा जनपद बहराइच के संरक्षक चुनें गये।
मिश्रा जी के संरक्षक चुनें जानें से जिला बहराइच में ख़ुशी का महौल छाया हुआ है परशुराम सेना प्रकोष्ठ से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्साह भरा हुआ है डी के मिश्रा के स्वागत की तैयारियां ज़िला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष भानू पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष अमरीश अवस्थी जिला सचिव नीरज अवस्थी विधानसभा अध्यक्ष पंकज मिश्रा नियुक्ति प्रभारी विकास पाण्डेय मनोज अवस्थी स्नेह शुक्ला सिद्धनाथ अवस्थी दिलीप मिश्रा सन्तोष उपाध्यक्ष भारी संख्या में लोग स्वागत की तैयारी में जुटें है ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






