महाराजगंज। जनपद के नगर पंचायत कार्यालय आनंद नगर द्वारा मोबाइल सैनिटाइजर मशीन का शुक्रवार को ट्रायल किया गया। बताते चलें कि आनंद नगर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए मोबाइल सैनिटाइजर मशीन नगर पंचायत कार्यालय पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे नगर वासियों को सैनिटाइज किया जा सके तथा कोरोना संक्रमण जैसे वायरस से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर रोका जा सकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि इस वैश्विक महामारी को देखते हुए यह पहल की गई है, जिससे राहगीरों व नगर वासियों को सैनिटाइज कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके और इसके चेन को तोड़ा जा सके।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि हमारी प्राथमिकता नगर में सैनिटाइजर करके बहुतायत लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह, सभासद महेश लोहिया, मोनू पांडेय, लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता, धीरेंद्र श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






