महाराजगंज/फरेन्दा। फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेहडा़ खास ग्राम सभा के समीप बरगदवा को जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार सुबह 8 बजे लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कुछ भोजपुरी कलाकारो द्वारा मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित कर, एलबम गाने की सूटिंग कर रहे थे। जिसे देखने के लिए आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए। बरगदवा रामसहाय, मधुकरपुर महदेवा गाँव के कुछ युवको के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वायरल विडियो में देखा गया की धान के खेत में किस तरह लोग मारपीट कर रहे हैं। मामला इतना गंभीर हो गया की गांव वाले एक युवक को बंधक बना लिए और उसे भी बुरी तरह मार पीट दिए। जिसकी सूचना फरेन्दा पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही में लग गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






