महराजगंज/बृजमनगंज।
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेदवा चौराहे से एक विवाहित मुस्लिम महिला का अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आते ही मीडिया कर्मियों ने लेदवा चौराहे पर पहुंच वहां पर मौजूद परिजनों से वार्ता की।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 21/08/2020 दिन शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे ग्राम सभा दुबौलिया के मुस्लिम परिवार का लडका अपनी बुआ (शबनम)काल्पनिक नाम जिसकी शादी छ: माह पूर्व पडहरा मे हुई थी जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी। अपनी बुआ को ससुराल छोडने बाईक से जा रहा था। वह बुर्का भी पहनी हुई थी। परिजनों ने बताया कि लेदवा चौराहे के पास शबनम का पर्स गिर गया तो बुआ ने बताया कि मुझे चक्कर आ रहा है उसे चौराहे के पास बैठाकर भतीजा पर्स ढुढने चला गया। उसने बताया कि जब वह चौराहे पर पर्स लेकर पहुंचा तो शबनम बुआ दिखाई नहीं दी फिर परिजनों को बुलाकर काफी समय तक खोजबीन की। शबनम के मोबाइल नंबर पर फोन करने पर फोन बंद बता रहा था ऐसा परिवार के लोगों ने मीडिया को बताया। उसके उपरांत परिवार के लोग थकहार कर थाने पर पहुंच गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजयदूबे ने बताया कि तहरीर मिला है। अग्रीम कार्यवाही कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






