महराजगंज/सिद्धार्थ नगर। जनपद सिद्धार्थ नगर के थाना क्षेत्र उसका बाजार ग्राम सभा सरौली मे दिनांक 30/07/2020 दिन वृहस्पतिवार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करमहुसेन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य, स्वच्छता पोषण समिति का आयोजन किया गया। जिसमे ग्राम सभा के महिलाओं एवं पुरुषों को जागरूकता प्रदान करते हुए कोरोना वायरस से बचाव की.जानकारी देते हुए संदिग्ध लक्षणों वाले ब्यक्तियों की जांच थर्मल स्कैनिंग द्वारा किया गया। प्रधान नाजमा खातून ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी एवं मास्क लगाने की सलाह दी।
तथा घर के आसपास बारिश होने से नालियों में गंदा पानी न इकट्ठा हो अपने घरों के आसपास साफसफाई रखें सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। साबुन से हाथ धोयें इत्यादि जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान नाजमा खातून, प्रधानप्रतिनिधि करम हुसेन, आशा माया देवी, आगनवाड़ी राधा, सफाई कर्मचारी रामवृक्ष, दिनेश, गंगाराम, संतलाल, सदस्य मुहम्मद फारुख सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






