जनपद महराजगंज के ब्लाक बृजमनगंज ग्राम सभा हाता बेला हरैया का कोटा सूर्यमन के नाम पर चला रहा सनी देओल यादव को जांच में गलत पाये जाने पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा द्वारा निलंबित कर दिया गया।
बताते चलें कि खानपुर टोले के ग्रामीणों ने कोटा चला रहे सनी देओल पर आरोप लगाया था कि राशन कम एवं उचित दर से अधिक पैसा ले रहा है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से क्षेत्र के भाजपा नेता राकेश जायसवाल ने की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 21/07/2020 को खानपुर मे तहसीलदार फरेन्दा एवं पूर्ति निरिक्षक प्रदीप पाण्डेय द्वारा ग्रामीणों का बयान लेते हुए राशन कार्ड की जांच की। जांच में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए कोटा जो सूर्यमन के नाम पर सनी देओल चला रहा था उसे निलंबित कर दिया गया तथा अग्रिम आदेश तक कोटे को शाहाबाद कोटेदार अब्दुल सलाम मे संबद्ध कर दिया गया है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बार ग्रामीणों की शिकायत पर सनी देओल का कोटा निलंबित होता है। पुनः अधिकारियों की मिली भगत से कोटा उसी ब्यक्ति को सौंप दिया जाता हैं आखिर कारण क्या है?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






