अंतिम सांस ले रही बछड़े को बचाने में युवा ब्यापार मंडल ने की पहल
जनपद महराजगंज के नगरपंंचायत बृजमनगंज मे छुट्टा गाये सडकों पर घुमने से आने जाने वाले वाले वाहनों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है प्रदेश सरकार द्वारा गौरक्षा हेतू अनेक संगठन एवं गौशाला का निर्माण किया गया है परंतु जमीनी स्तर पर कोई भी कार्य जिम्मेदारी के साथ दिखाई नहीं दे रहा। आज कोल्हई रोड स्थित शौचालय के बगल में गाडी से टकराकर गिरी बछड़े को सड़क किनारे जा रहे लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए छावं मे लिटा दिया। उस बछड़े का अंतिम सांस चल रहा था इसकी जानकारी एक ब्यक्ति द्वारा फोन कर बृजमनगंज गौरक्षक दल के अध्यक्ष को सूचना दिया तो उन्होंने बताया कि हमने पद छोड़ दिया है। बछड़े की जानकारी क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी दिया गया। जब इसकी सूचना युवा ब्यापार मंडल को हुआ तो तुरंत पहल करते हुए बछड़े को बचाने की बात छेड दी जिसके लिए कस्बे के ब्यापारी दिलीप वर्मा ने कहा कि तुरंत इसका इलाज होना चाहिये सारा खर्चा मैं उठाउंगा। वहां उपस्थित सभी लोगों ने दिलीप वर्मा का जीवन बचाने में सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात प्राईवेट पशु चिकित्सक को बुलाकर ईलाज कराया गया। ईलाज के उपरांत बछड़ा जीवन दिखाई दिया। सभी लोगों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया। युवा ब्यापार मंडल जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, मनोज जायसवाल, मुनीर उर्फ राजन,दिलीप वर्मा, दुर्गेश मिश्रा, सुरेश गुप्ता, लालमन गुप्ता आदि लोगों मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






