“जल्द ही विरोध प्रदर्शन हेतु सड़कों पर अभिभावकों के उतरने की संभावना”
जनपद महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी के नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि बबलू सिंह ने प्राइवेट स्कूलों के धन उगाही को लेकर जन जागरूकता हेतु पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया हमारे क्षेत्र में बच्चों व उनके अभिभावकों को फीस के लिए आए दिन स्कूल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और ऑनलाइन क्लास का हवाला देकर धन उगाही के कारोबार को चलाए जाने का कार्य किया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है। साथ ही बबलू सिंह ने बताया की ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हमारे क्षेत्र में इंटरनेट की व्यवस्था सुचारू रूप से न होने से बच्चों की पढ़ाई में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है जिसमें कुछ अभिभावक तो ऐसे भी हैं जिनके पास इंटरनेट क्षमता युक्त मोबाइल फोन ही नहीं है यदि वह इतने सक्षम ही होते तो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए नहीं भेजते अपितु अपने घर पर ही तैयारी करा देते। साथ ही उन्होंने बताया ऑनलाइन क्लासेज के दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल फीस की वसूली के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो अत्यंत निंदनीय है।
जानकारी के लिए बता दें कोविड-19 वैश्विक महामारी में सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है फिर भी कुछ प्राइवेट निजी संस्थान बच्चों के अभिभावकों पर समय से स्कूल फीस सहित एडमिशन चार्ज उपलब्ध न कराए जाने पर बच्चों के नाम तक काटने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों पर मानसिक उत्पीड़न किए जा रहे हैं। ऑनलाइन क्लास के नाम पर धन उगाही के कारोबार को जल्द ही बंद नहीं होने पर संभावना है कि अभिभावक रोड पर निकल कर विरोध प्रदर्शन भी कर सकते है। एक तरफ जहां कोविड-19 भयावह बीमारी संपूर्ण विश्व पर अपना प्रकोप दर्शा रही है जिसकी वजह से लॉकडाउन सोशल डिस्टेंस जैसे सतर्कता नियमों का पालन करने का दिशा निर्देश जारी है तो वही कुछ निजी संस्थान धन उगाही के कारोबार में इस प्रकार लिप्त है कि उन्हें अपने ही विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों पर कोई भी संवेदना नहीं है। अपितु वह अपने कारोबार को सुचारू रूप से कायम रखने में अभिभावकों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य निरंतर कर रहे हैं जो अत्यंत निन्दनीय हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






