जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजममनगंज के ग्राम पृथ्वीपालगढ टोलाशिवपुर जो घोघी नदी के किनारे बसा है लगातार वारिस होने से बंधे का कटान होता जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के अधिकारियों द्वारा यहां पहुंच कर निरिक्षण किया गया परंतु अभी तक बंधे की मरम्मत के लिए कोई कार्य शुरु नहीं होने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है साथ ही आसपास रह रहे लोगों में बाढ के चलते भय का माहौल बना है बताते चले कि इस समय घोघी नदी अपने उफान पर है। घोघी नदी का पानी नेपाल के रास्ते आता है। शिवपुर गांव के निवासी राजाराम, अमरनाथ, रियायत, इसरावती, संगीता आदि लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बांध के मरम्मत की मांग की
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






