छतरपुर :- स्व-सहायता समूह के माध्यम से प्रदाय किए जाएंगे गणवेश
———–
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं (कक्षा 1 से 8 तक) को सत्र 2020-21 में स्व-सहायता समूह के माध्यम से गणवेश प्रदान करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि निःशुल्क गणवेश प्रदाय योजनांतर्गत सत्र 2020-21 में गणवेश प्रदाय का कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग, एनआरएलएम तथा एनयूएलएम द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। समूहों द्वारा तीन माह के भीतर स्टैण्डर्ड साइज के गणवेश शाला प्रबंध समिति को उपलब्ध कराई जाएगी। समूहों द्वारा जिले के कुल 2 लाख 28 हजार छात्र-छात्राओं के लिए दो जोड़ी गणवेश तैयार किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयावधि में उक्त कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने एनयूएलएम अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों को बक्स्वाहा, एनआरएलएम को बड़ामलहरा, बिजावर, लवकुशनगर, नौगांव एवं राजनगर और महिला एवं बाल विकास विभाग को छतरपुर एवं बारीगढ़ ब्लॉक के शालेय छात्र-छात्राओं के लिए गणवेश तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निःशुल्क गणवेश प्रदाय योजना के जरिए स्थानीय महिलाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चन्द्र तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






