महराजगंज/बृजमनगंज।
अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व वर्गीय) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री ध्रुव चंद जायसवाल जी के प्रबल संतुति पर 2020 बलराम जायसवाल, अध्यक्ष युवा, उत्तर प्रदेश इकाई अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा संस्था के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर संस्था के विभिन्न पदो पर मनोनयन/ समितियों के गठन करने और उन्हें निरस्त करने अथवा परिवर्तन/परिवर्धन करने का अधिकार सुरक्षित रखते हुए श्री आशीष जायसवाल पत्रकार, निवासी बृजमनगंज, जिला महाराजगंज, को उत्तर प्रदेश का महासचिव संगठन युवा, मनोनीत किया गया। संगठन युवा महासचिव बनायें जाने पर बृजमनगंज के समस्त पत्रकार साथी विनय पाठक, उमाशंकर उपाध्याय,अमित जायसवाल, प्रमोद गौड, जयसिंह, इनामुल्लाह खान, मुनीर आलम,जगदम्बा जायसवाल, गौरव जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, राकेश यादव, सुवाष यादव, रामकृष्ण जायसवाल, सौरभ जायसवाल, रवि यादव ने ढेर सारी बधाई दी। इस खुशी के मौके पर ब्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन जायसवाल ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






