जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने मंगलवार को एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने पहुंच कर जायजा लेते हुए ग्राम प्रधान के साथ आवश्यक निर्देश देते हुए बैठक की। मिली जानकारी के अनुसार
भारी बारिश को देखते हुए थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौड़ा कर एसडीएम एवं सीओ फरेंदा ने थाना बृजमनगंज पहुंच कर क्षेत्र के प्रधानॉ के साथ बैठक की। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधान नाविकों एवं गोताखोर को सजग रहने का निर्देश दिया।
एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र मंगलवार को थाना बृजमनगंज पहुंचे। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान व नाविक एवं गोताखोर के साथ बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान नाविक एवं गोताखोर से क्षेत्र के नदियों की हालात को देखते रहने को साथ ही अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सभी को सजग रहने की अपील की। इस बाबत लोगों से तमाम विन्दुओं पर जानकारी भी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में थानाध्यक्ष संजय दूबे ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नन्हे सिंह, मदन गोपाल, चंदू सिंह मनोज सिंह, सुबराती, दिलीप गुप्ता, सोहित सहानी, विनोद जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






