Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 22, 2025 8:43:00 PM

वीडियो देखें

महराजगंज। महिला पत्रकार के साथ उत्पीड़न करनेवाले षडयंत्रकारी पर जल्द होगी कार्यवाही:सीओ निचलौल

महराजगंज। महिला पत्रकार के साथ उत्पीड़न करनेवाले षडयंत्रकारी पर जल्द होगी कार्यवाही:सीओ निचलौल
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जगदम्बा प्रसाद की रिपोर्ट

लगातार सप्ताह भर से सुर्खियों में में बने रहने वाले षड्यन्त्रकारी नायाब दारोगा पर अब आला अफसरों का सिकन्जा कसने लगा है।
दो टूक में सीओ निचलौल ने कहा कि षड्यंत्र कर मुकदमा दर्ज करने वाले नायाब दारोगा पर जल्द कार्यवाही की जाएगी जांच आरम्भ है बयान सभी का दर्ज किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज महिला पत्रकार ने बताया कि उसने 161 के तहत सीओ निचलौल को अपना लिखित बयान दे दिया है सीओ निचलौल ने कहा है कि पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लिया जा रहा है तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
महिला पत्रकार ने बताया कि आज उसने बयान के दौरान स्पष्ट कहा है कि नायाब दारोगा द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था।
खुद नायाब दारोगा द्वारा मुकदमा बोल-बोल साजिशन महिला के मुकदमे को सुलह कराने के लिए लिखवाया गया है कि मुकदमे के दबाव में महिला पत्रकार द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा कमजोर हो जाये और सुलह कर ले।
अब पूरे मामले की जांच सीओ निचलौल को मिला है सीओ निचलौल उक्त प्रकरण से पूर्व अवगत भी हैं और महिला पत्रकार के एससीएसटी मुकदमे की जांच कर आरोप पत्र भी सौप चुके हैं।

वहीं नायाब दारोगा द्वारा चुपके से मुकदमा लिख पत्रकारों को गेयर में लेने का दांव फेल हो गया है जिसकी जांच बेहद गम्भीर है और यदि संलिप्तता और षड्यंत्र नायाब दारोगा की जांच में उजागर होती है तब नायाब दारोगा पर भी कार्यवाही और मुकदमा दर्ज हो सकता है।
क्योंकि पूरा मामला एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद उसी विवाद में महज 30 मिनट के अंतराल में महिला पत्रकार व उसके परिवारीजनों के उसकी माँ और भाई पर लूट पाट धमकी धूड़की अबैध वसूली आदि से सम्बंधित मुकदमा 30 मिनट बाद दर्ज हुआ है।

महिला पत्रकार के मुकदमे का तुरन्त दर्ज होने के बाद बस यही समय और दिनांक ने ही पूरे मामले को संदेह के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है।
वजह यह है कि सीएम यूपी का आदेश है कि पत्रकारों से सम्वन्धित आरोपों की जांच इंस्पेक्टर या सीओ रेंक के अफसर करेंगे और आरोप सही पाए जाने के बाद ही मुकदमा दर्ज करेंगे।

पर यहां तो मामला ही उलट है जिस तरह महिला पत्रकार ने निवर्तमान एसएचओ और सीओ तथा पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज होने की बात बताई है उसने सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एक तो महिला और दूसरे पत्रकार का मुकदमा एसपी,सीओ,एसएचओ से शिकायत के बाद दर्ज हुआ तो उसी मामले में एक सामान्य व्यक्ति के शिकायत पर क्या किसी इंस्पेक्टर रैंक के अफसर या सीओ रेंक के अफसर ने मौके का निरीक्षण किया और जब निरीक्षण ही नही किया तब सरकार के आदेश के उलट ही कैसे एक पत्रकार पर मुकदमा दर्ज हुआ क्या उक्त नायाब दारोगा सरकार के फरमानों के विपरीत कार्य कर सत्ताशिन सरकार की थुथु नही करा रहा है।
इतना ही नही उक्त व्यक्ति ने कौन सी शक्ति इस्तेमाल किया कि उसका मुकदमा सिर्फ नायाब दारोगा से शिकायत करने पर ही दर्ज हो गया है।
और महिला पत्रकार को आला अफसरों की चौखटों तक भाग दौड़ करना पड़ा है।

आखिर क्यों ऐसा हुआ रही बात मामले में लूट, छिनैती या धमकी दे कर अबैध वसूली करने की बात तो वह तो पहले दर्ज मुकदमे की जांच में ही सीओ द्वारा स्पष्ट हो सकता था फिर क्यों नायाब दारोगा ने सीओ पर या उस पक्षकार ने सीओ की जांच का इंतजार नही किया।

फिलहाल अब जांच सीओ निचलौल को मिला है जिन्हें अच्छे कार्यो के लिए कई प्रस्सति पत्र भी महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक से मिला है।
ऐसे में इनकी जांच पर क्षेत्र के पत्रकारों और आम जन की निगाहें गड़ी हुई है और जांच रिपोर्ट पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोषा आम लोगों और पत्रकारों का बढ़ा भी सकती है और कम भी कर सकती है फिलहाल अब यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *