जनपद महाराजगंज के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार के द्वारा जारी आदेश पत्र दिनांक 19/06 /2020 के क्रम मे आज दिनांक 20/06/2020 दिन शनिवार पूर्वाहन 11:00 बजे भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारी, मनरेगा जिला विकास अधिकारी को अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत महाराजगंज को इस निर्देश के अनुसार कि जिला पंचायत अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों को सूचित करते हुए जिला पंचायत सभागार में उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 795 / 38 -7- 2020 -13 नरेगा/ 2020 ग्राम विकास अनुभाग- 7 दिनांक 19 जून 2020 के अनुपालन के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 20 2020 को अपराहन 11:00 बजे गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ किया जाएगा इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी 5 कालिदास मार्ग लखनऊ से प्रश्न गत कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। दिनांक 20 जून 2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अपर मुख्य जिला अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष अन्य सहायकों के साथ जिला सभागार में तथा खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत क्षेत्र पंचायत प्रमुख व अन्य सहयोगी के साथ खंड स्तर पर तथा ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर प्रश्न गत कार्यक्रम को देखने हेतु URL pmindiawebcast. nic.in की व्यवस्था वेबकास्ट के माध्यम से कराएं उक्त कार्यक्रम डीडी न्यूज़ टीवी चैनल पर पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रसारित होगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






