महराजगंज। कोविड-19 जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार के दिशानिर्देश पर कडाई से पालन कराने के क्रम में बृजमनगंज थाने के नवागत थानाध्यक्ष संजय दूबे के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर अभियान चलाया जा रहा है। बिना मास्क के ठेले एवं दुकानदारो का भी चालान काटा गया।
बताते चलें कि बृजमनगंज थाना क्षेत्र मे लगातार एक एक कर कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाव हेतु बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करते हुए लोगों से मास्क पहन कर बाजार में आने जाने की अपील कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19/06/2020 दिन शुक्रवार को
सब इंस्पेक्टर उमाकांत सरोज, सब इंस्पेक्टर परवीन सिंह, सब इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा, बृजमनगंज बिना मास्क के घूम रहे 68 लोगों से 100 रुपये के हिसाब से 6800 रुपये समन शुल्क काटा गया। तथा 2 लोगों से आनलाईन 1500 रुपये का चालान कटा। इस दौरान सब इंस्पेक्टर परवीन सिंह, सब इंस्पेक्टर उमाकांत सरोज, सब इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा,कांस्टेबल निर्भय कुमार,कांस्टेबल सुजीत कुमार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






