महराजगंज। जनपद महाराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज के ग्राम पंचायत चैनपुर खास में गड्ढा नंबर 174 जिसमें चैनपुर ग्राम सभा के लगभग 65 घरों का पानी उस गढ्ढे में गिरता है आज की स्थिति ऐसी है उस गड्ढे में काफी गंदगी, जलजमाव, कूड़ा, पेड़ पौधे,जलकुम्भी झाड़ियां काफी फैल चुकी है उस गड्ढे से निकलने वाला गंदा पानी वहां के आसपास के खेतों में जा रहा है जिससे वहां के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गंदे पानी के कारण खेत को नुकसान पहुंच रहा है। उस गड्ढे में गंदे पानी का जलजमाव और ढेर सारी गंदगी होने के कारण वहां पर कभी भी भयंकर महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। उक्त बातें ग्राम प्रधान विंदु देवी एवं प्रधानप्रतिनिधि विनोद जायसवाल बताया। जैसा कि आज पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैली हुई है इससे लोग डरे हुए और सहमे हुए हैं ऐसी स्थिति में यदि गांव में इसी तरह का जलजमाव गंदगी कूड़ा इकट्ठा रहा तो एक अलग से महामारी फैलने का खतरा हो सकता है जिसको देखते हुए समाजसेवी व प्रधानप्रतिनिधी विनोद जायसवाल ने एक अच्छी सोच के तहत पहल करते हुए भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के अभियान में सहयोग करने का बीड़ा उठाया हुआ है उन्होंने बताया कि मैं स्वयं द्वारा उस गड्ढे को साफ कराने का कार्य करूंगा इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं। इसके लिए उन्होंने एक लिखित पत्र खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंन अपनी स्वीकृति जताते हुए उस काम को कराने की इजाजत दे दी उसी क्रम में उस गड्ढे में को साफ कराने में जेसीबी मशीन की आवश्यकता पड सकती है इसके लिए उन्होंने एसडीएम फरेंदा ग्यापन दिया परंतु उन्होंने अनुमति नहीं मिला।
कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार की अच्छे कार्यों को रोक लगाना एक सवाल खड़ा करता है?
समाजसेवी एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद जायसवाल ने एसडीएम द्वारा परमिशन न मिलने के पर उन्होंने डीएम को पत्र भेज कर सारे मामले से अवगत कराने का कार्य किया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस नेक कार्य मे रुकावट करने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा ऐसा न होने पर एक बड़े जनांदोलन के तरफ इशारा भी किया उन्होंने ये भी कहा कि यदि साफ सफाई नही हुई तो उससे फैलने वाली महामारी के जिम्मेदार शासन एवं प्रशासन होगा तथा फैलने वाली बीमारी का दंश सारे वालों को झेलना पड़ेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






