बिजावर को धार्मिक नगरी बनायेगे = राजेश शुक्ला
बिजावर / क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया ने 40 लाख रुपए की लागत से बन रहे नरसिंह मंदिर नव निर्माण की आधारशिला रखी, यह मंदिर पुरानी नगर पालिका स्थित बनाया जा रहा है। सपा से प्रदेश के इकलौते विधायक को जिस प्रकार जनता ने उन्हें अपार जनसमर्थन देकर विधानसभा तक पहुंचाया उसी दिन से धार्मिक आयोजनों में काफी पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं चाहे वह राम जानकी विवाह महोत्सव हो, चाहे वह महाशिवरात्रि पर जटाशंकर धाम में भव्य आयोजन हो साथ ही बिजावर के ऐतिहासिक मंदिरों के जीर्णोद्धार सहित मंदिरों में रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है, जानकी निवास एवं रामनिवास मंदिर की सुंदरता, रंग, रोगन सहित भव्य आकर्षण, नया स्वरूप विधायक स्वयं राजेश शुक्ला की दैन है आज यह मंदिर बिजावर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे है बिजावर को धार्मिक नगरी बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है, इस भूमिपूजन कार्यक्रम में एसडीएम डी. पी.द्विवेदी, नायाब तहसीलदार दुर्गेश तिवारी, नगर परिषद सीएमओ विजयशंकर त्रिवेदी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






