जनपद महराजगंज में आज 8 और नये मामले आए सामने अब जिले में कोरोना पाॅंजिटिव की संख्या हुई 23। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
जिले मे कोरोना संक्रमण के रफ्तार ने स्पीड पकड़ लिया है। गुरुवार को एक दिन में अब तक का सबसे अधिक आठ पॉजिटिव केस मिले हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक आठ पॉजिटिव केस मिले हैं।
जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 23।
जिले में कोरोना के अब तक कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 7 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्या 15 से बढ़कर 23 हो गई है।
महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 8 नमूने पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव पाए गए प्रवासी कामगारों में दो व्यक्ति बहादुरी बाजार बृजमनगंज के, एक व्यक्ति सोन चिरैया बहादुरी का, एक नारायणपुर नौतनवा का, एक बिशुनपुर घुघुली का एक पकडि़यार बिशुनपुर घुघुली का, एक रामपुर सिसवा का तथा एक व्यक्ति बहरपतिया सिसवा का है। इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 23 हो गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






