जनपद महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज पुलिस ने कवलपुर टोला कासीजोत में बीते दिनों हुई मार पिट के मामले में दूसरे पक्ष पर भी ग्राम प्रधान सहित कुल 8 लोगों के विरुद्ध मारने पीटने सहित दलित उत्पीड़न का केश मुकदमा दर्ज किया है।
मालूम हो कि बीते दिनों कवलपुर टोला कासीजोत में 13 मई को मार पीट की घटना हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष बृजेश की तहरीर पर बीते 13 मई को ही कुल चार लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट एनसीआर दर्ज किया गया था। इस मामले में आज मिले दूसरे पक्ष के श्रीपत की तहरीर ग्राम प्रधान जनार्दन यादव राधेश्याम यादव घनश्याम यादव हरेंद्र उर्फ पिंटू बृजेश उर्फ जुगानी मूसे पंचम एवं सोहन सहित कुल आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले से सम्बंधित अग्रिम कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






