बहराइच :आज दिनांक 12/5/2020 को एक बार फिर मुम्बई से प्रवाशी मजदूरों का जथ्था पहुँचा गाँव। जनपथ बहराइच के ग्राम सभा जौहरा ब्लाक चित्तौरा मे प्रवाशी मजदूर पहुँचे। जिनको गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ले जाया गया तथा मौके पर पहुंच कर स्वास्थ कर्मचारीयो मजदूरों की जांच की तथा सभी मजदूरों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
ये सभी मजदूर मुम्बाई में फसे हुए थे। ये मजदूर अपने गाँव तथा अपने लोगों के बीच आकर बहुत खुश थे। मजदूरों ने बताया कि बहुत संघर्ष के बाद अपने गाँव और अपने लोगों के बीच पहुंच सके। अभी भी गांवों के हजारों मजदूर भारत के अलग अलग शहरो फसे हुए हैं जिनके परिवार के लोगों में बहुत बेचैनी देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन से अपील है कि जो मजदूर अभी फसे हुए हैं उन्हें वहाँ से निकाल कर यहाँ उनके परिवार के बीच लाए। जिससे मजदूर तथा इनके परिवार वालो को चैन मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






