महराजगंज। जनपद महराजगंज बृजमनगंज कस्बे मे जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पुलिस प्रशासन की डर से दुकानदार दुकाने खोलने से डर रहे थे। प्रखर पूर्वांचल मीडिया टीम द्वारा ब्यापारियों की समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से खबर को चला खबर तत्काल असर हुआ।
बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन करते हुए एलाउंसमेंट किया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। दुकानदार एवं ग्राहक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। अनावश्यक रूप से बाहर न निकले। उसके बाद लोगों ने अपने अपने दुकाने खोल दी।
बताते चलें कि बृजमनगंज कस्बे मे जनप्रतिनिधियों के इंतजार मे जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा शोसल मीडिया के माध्यम से जारी सशर्त सभी दुकान खोलने के दिशा निर्देश पर ब्यापारियों ने स्वयं आगे आकर दुकान खोलने पहल की। परंतु कुछ ही दुकानों की शटर खुल रहा है जबकि आधे से अधिक दुकानदार प्रशासन से डरते हुए अपनी आधे शटर को खोल रहे हैं और आधी दुकाने अभी भी बंद है। । जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक ब्यक्तियों से छला महसूस कर रहे बृजमनगंज वासी। बृजमनगंज थानाध्यक्ष से पूछने पर जवाब मिलता है कि हमारे पास कोई लिखित आदेश नही है जबकि नौतनवा, कुल्हई,फरेंदा तहसील कस्बा आदि पूरी तरह खुल रहा है। क्या बृजमनगंज कस्बा महराजगंज जिले से अलग है?बृजमनगंज ब्यापारियों के साथ सौतेले ब्यवहार से ब्यापारी बेहद दुखी हैं। जहां शासन द्वारा रेड जोन में कितनी दुकाने खोलने का आदेश से खुल रहा है। जबकि महराजगंज जिले के बृजमनगंज कस्बे मे एक भी करोना संक्रमण पाजिटिव न होने पर भी ब्यापारी प्रशासन से बहुत ही डरे हुए हैं कि कहीं हमारे दुकान का फोटो न खींच ले। ऐसे मे जनता एवं ब्यापारी जाये तो कहां जाये। कई ब्यापारियों ने प्रखर पूर्वांचल मीडिया टीम को अवगत कराया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






